सिमडेगा:अपराधी कितना भी शातिर हो कानून की गिरफ्त से बच नहीं सकता. हाट बाजार में लूटपाट (Robbery in Simdega) मामले में सिमडेगा पुलिस की कार्रवाई इसका उदाहरण है. दरअसल, एक दिन पहले ही लाह महुआ व्यवसायी से हाट बाजार में लूटपाट की घटना हुई थी. सिमडेगा पुलिस ने घटना के महज 5 घंटों के भीतर ही तत्परता से कार्रवाई करते हुए 3 लुटेरों को धर दबोचा है (Simdega police arrested robbers).
इसे भी पढ़ें:सिमडेगा के हाट बाजार में महुआ-लाह व्यवसायी से लूट, बदमाशों ने डेढ़ लाख लूटे
क्या है पूरा मामला: सिमडेगा के जलडेगा हाट बाजार के समीप हुई लूटपाट मामले में पुलिस ने तीन लुटेरों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है. विदित हो कि रविवार को जलडेगा बाजार के पास दिन दहाड़े तीन हथियारबंद तीन नकाबपोश लुटेरों ने दीपक साहु नाम के लाह महुआ व्यवसायी से करीब डेढ़ लाख रूपए लूट लिए थे. घटना के बाद एसपी सौरभ ने त्वरित कार्रवाई के लिए एसडीपीओ डेविड ए डोडराय के नेतृत्व में एक टीम गठित की, जिसमें सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद कुमार, जलडेगा थाना प्रभारी फिलिप मिंज, एसआई अरूनिश रौशन, अंजन मंडल, प्रदीप खलखो और मनीष कुमार राय सहित अन्य शामिल थे. पुलिस ने रणनीति के तहत घटनास्थल के सीमावर्ती क्षेत्र की नाकाबंदी करते हुए छापामारी शुरू की. पुलिस की इस तत्परता से बड़ी सफलता हाथ लगी और घटना के चंद घंटों के भीतर पुलिस ने तीनों लुटेरों को एक-एक कर धर दबोचा.
बंगाल का शातिर लुटेरा विक्की राय भी गिरफ्तार: पकड़े गए लुटेरों में बंगाल का शातिर लुटेरा विक्की राय भी शामिल है. बंगाल निवासी विक्की पिछले कुछ दिनों से ओडिशा के वेदव्यास में रह कर इस तरह के घटनाओं को अंजाम दे रहा था. जलडेगा में भी विक्की के साथ दिलवर प्रधान और थॉमस लुगुन नाम के लुटेरे ने घटना को अंजाम दिया था. पुलिस बंगाल से जुड़े लुटेरे विक्की राय की भी कुंडली खंगालने में जुटी है. इधर एसपी ने जिले के लाह और महुआ व्यापारियों से बाजार के नजदीक बैठ कर व्यापार करने की अपील की है. ताकि इस तरह की लूट की घटना में अंकुश लगाया जा सके.
लूटी गई रकम बरामद: सिमडेगा एसपी सौरभ ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट की रकम के अलावा अलग से 48000 रूपए भी बरामद किए गए हैं. साथ ही पुलिस को गिरफ्तार लुटेरों के पास से 9 एमएम का एक लोडेड पिस्टल, एक लोडेड सिक्सर, एक लोडेड देशी कट्टा, दस जिंदा कारतूस सहित इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, बैग और मोबाइल मिले हैं. वहीं एसपी ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों में थाॅमस का पहले भी अपराधिक इतिहास रहा है.