सिमडेगा: पुलिस की तकनीकी सेल और जांबाज अफसरों ने फिर साबित कर दिया कि सिमडेगा पुलिस का कोई सानी नहीं है. हाल ही में बिहार से पुलिस ने एक खूंखार नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लेवी मामले की तहकीकात करते हुए बिहार पुलिस की मदद से एक खूंखार नक्सली को धर दबोचा.
इसे भी पढ़ें-धनबाद में भीषण सड़क हादसा, बिहार से बंगाल जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्री घायल
जानें पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक(Superintendent of Police) डाॅ. शम्स तब्रेज ने बताया कि सिमडेगा के पाकरटांड थाना(Pakartand Police Station) में 22 जून को भादवि की धारा 386/387 के तहत लेवी मांगने का एक मामला दर्ज किया गया. जिसमें एक संवेदक से टीपीसी उग्रवादी(TPC militants) के नाम पर लेवी मांगी गई थी. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू की. तकनीकी सेल के सहयोग से पता लगा कि लेवी का फोन बिहार के अरवल से आया था. फिर क्या था, पुलिस कप्तान के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर(Sadar Police Station In-Charge) दयानंद कुमार और पाकरटांड थाना प्रभारी अमित राय के नेतृत्व में टीम गठित हुई. टीम में शामिल सभी पुलिस अधिकारी और कर्मी बिहार के अरवल पंहुचे.