सिमडेगा: भारतीय एथलेटिक्स संघ और बिहार एथलेटिक्स संघ की ओर से 33वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Eastern Zone Junior National Athletics Championships) का आयोजन किया गया है. यह चैंपियनशिप के 10 से 12 सितंबर तक पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में हो रहा है. चैंपियनशिप के पहले दिन झारखंड टीम ने 8 स्वर्ण, 8 रजत और 10 कांस्य पदक जीता है.
पूर्वी क्षेत्र जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स में झारखंड के खिलाड़ियों लहराया परचम, पहले दिन जीते 26 पदक
सिमडेगा के खिलाड़ियों ने पूर्वी क्षेत्र जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Eastern Zone Junior National Athletics Championships) में कांस्य पदक जीता है. वहीं, चैंपियनशिप के पहले दिन झारखंड टीम ने 26 पदक जीता है.
यह भी पढ़ेंःसिमडेगा में हॉकी के महाकुंभ का उद्घाटन, रोमांचक रहा पहले दिन का मैच
इन 26 पदक में सिमडेगा के दो खिलाड़ी खुशबू बड़ाईक और मनीषा बाड़ा ने कांस्य पदक प्राप्त किया है. 3000 मीटर की दौड़ में 20 वर्षीय खुशबू कांस्य पदक प्राप्त की है. खुशबू बडाईक सिमडेगा नगर परिषद के पूरनापानी की रहने वाली है और वर्तमान में बोकारो में रहकर एथलेटिक्स की ट्रेनिंग ले रही है. वहीं, शॉटपुट में कांस्य पदक प्राप्त करने वाली मनीषा बाड़ा केरसई प्रखंड के करगागुड़ी की रहने वाली है और वर्तमान में आवासीय बालिका एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग में रहकर प्रशिक्षण ले रही है.
सिमडेगा में साल 2016-17 में एथलेटिक्स और फुटबॉल के बालिका खिलाड़ियों का चयन ट्रायल आयोजित किया गया, जिसमें बेहतर खिलाड़ियों को चयनित कर हजारीबाग सेंटर भेजा गया. इसमें मनीषा बाड़ा, प्रीति लकड़ा सहित चार खिलाड़ी और फुटबॉल में पूर्णिमा कुमारी, अंजनी कुमारी सहित चार खिलाड़ियों को हजारीबाग में रखा गया. ये सभी खिलाड़ी राज्य के लिए पदक जीत रही है. सिमडेगा हॉकी के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने कहा कि सिमडेगा में खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्रदान किया जा रहा है. यही वजह है कि मनीषा बाड़ा ने कांस्य पदक प्राप्त की है. वहीं, फुटबॉल में पूर्णिमा कुमारी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चयनित की गई है.