झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

NEET Result 2022: सिमडेगा के कुशल जैन को 379वां रैंक, माता-पिता को दिया उपलब्धि का श्रेय - All India Rank

नीट यूजी के रिजल्ट (NEET UG 2022 Result) में सिमडेगा के कुशल जैन ने ऑल इंडिया रैंक में 379वां स्थान हासिल किया (379th rank in NEET exam) है. इसको लेकर रिश्तेदार और जिलावासी कुशल और उसके परिजनों को बधाई दे रहे हैं. कुशल ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है.

Simdega Kushal Jain secured 379th rank in NEET Result 2022
सिमडेगा

By

Published : Sep 9, 2022, 11:33 AM IST

सिमडेगा: नीट की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया. जिसमें सिमडेगा के कपड़ा व्यवसायी के पुत्र ने देशभर में 379वां रैंक (379th rank in NEET exam) प्राप्त किया है. जिसके बाद कुशल और उनके परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लग गया. रिश्तेदार और जिलावासियों ने उसे और उनके परिजनों को बधाई दे रहे हैं. कुशल जैन ने नीट की परीक्षा में परीक्षा में 720 में से 690 अंक प्राप्त किया (Simdega Kushal Jain secured 379th rank) है.

इसे भी पढ़ें- Neet ug 2022 Result: कोटा की तनिष्का टॉपर, साझा किया सफलता का राज!



कुशल जैन सिमडेगा के जिला मुख्यालय स्थित कपड़ा व्यवसायी पवन जैन का पुत्र है. सिमडेगा, जहां की अधिकांश आबादी अभी-भी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है. जहां अभी-भी मूलभूत सुविधाओं जैसे, शिक्षा और स्वास्थ्य का घोर अभाव है. ऐसे में कुशल की यह उपलब्धि जिला के हजारों बच्चों और अभिभावकों के लिए प्रेरणा स्रोत है. कुशल जैन अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और परिवार को देते हैं. कुशल कहते हैं कि लॉकडाउन के दौरान जब ऑफलाइन क्लासेज बंद थी, ऐसे में उसने ऑनलाइन क्लास का सहारा लिया और शिक्षकों की मदद से घर पर ही मेहनत कर सफलता प्राप्त की. उन्होंने जिला के अन्य बच्चों के लिए कहा कि नियमित प्रयास से हर लक्ष्य को पाया जा सकता है, इसलिए हमेशा प्रयास करते रहें. साथ ही कुशल कहते हैं कि वह डॉक्टर बनकर भविष्य में सिमडेगा लौटेंगे ताकि जिला के लोगों की सेवा कर सके.

देखें पूरी खबर


झारखंड के 15154 परीक्षार्थी हुए सफलःझारखंड के आयुष कुमार झा ने ऑल इंडिया रैंक 133 हासिल किया है, आयुष को 720 में 695 अंक मिले हैं. राजधानी रांची के आर्यमन साहू ने 1671वां रैंक हासिल किया. इसके अलावा रोशन कुमार को ऑल इंडिया रैंक (All India Rank) 2015, ज्योति कुमारी को 3629, मोनू कुमार को 2012, राहुल राज को 7293 और वेनू अमरदीप को 2399वां रैंक हासिल हुआ है. इस साल यूजी नीट में झारखंड से 25 हजार 287 अभ्यर्थियों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा (medical entrance exam) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. इनमें से 24 हजार 002 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी और 15 हजार 154 परीक्षार्थी इसमें सफल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details