झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में बीजेपी का सुपड़ा साफ, कांग्रेस के खाते में गई दोनों विधानसभा सीट - jharkhand result 2019

विधानसभा चुनाव के तहत जिले के दो विधानसभा सिमडेगा और कोलेबिरा में कांग्रेस ने अपनी जीत का परचम लहराया. वहीं भूषण बाड़ा कांग्रेस की टिकट पर पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे. बावजूद बीजेपी के गढ़ में उन्होंने ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई.

Jharkhand Assembly Election result 2019, झारखंड विधानसभा रिजल्ट, झारखंड रिजल्ट 2019, झारखंड चुनाव नतीजे, झारखंड चुनाव नतीजे 2019, झारखंड चुनाव न्यूज, Simdega Assembly Seat, jharkhand result 2019 latest, jharkhand result 2019 update, jharkhand result 2019, jharkhand assembly election result 2019
जीत का जश्न

By

Published : Dec 24, 2019, 10:09 AM IST

सिमडेगा: विधानसभा चुनाव के तहत जिले की दो विधानसभा सिमडेगा और कोलेबिरा में कांग्रेस ने अपने जीत का परचम लहराया. वहीं बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले सिमडेगा सीट बीजेपी को गंवानी पड़ी. कोलेबिरा से कांग्रेस प्रत्याशी नमन विक्सल कोंगाड़ी ने 12338 मतों से जीतकर जोरदार वापसी की.

देखें पूरी खबर

उपचुनाव भी जीते थे कोंगाड़ी
बता दें कि छह माह पूर्व हुए कोलेबिरा विधानसभा उपचुनाव जीतकर नमन विक्सल कोंगाड़ी पहली बार विधायक बने थे. वहीं सिमडेगा से कांग्रेस प्रत्याशी भूषण बाड़ा ने 285 मतों से भाजपा प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा को हराया.

ये भी पढ़ें-लातेहार से बैद्यनाथ और मनिका से रामचंद्र जीते, 50 साल के बाद मनिका में कांग्रेस का झंडा लहराया

समर्थकों में उत्साह
भूषण बाड़ा कांग्रेस की टिकट पर पहली बार चुनावी मैदान में उतरे थे. बावजूद बीजेपी के गढ़ में उन्होंने ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई. इधर दोनों विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में जाने से समर्थकों में काफी उत्साह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details