सिमडेगा: जिला प्रशासन के हरस्तर पर कई प्रयासों के बावजूद सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले में आए दिन दुर्घटना में घायल और मौत की खबरें आती रहती हैं. हालांकि, जिला प्रशासन ने सड़क दुर्घटना कम करने के लिए कई प्रयास किए हैं, जिनमें ब्लैक-स्पॉट को चिन्हित करने के अलावा, सांकेतिक चिन्ह और रोड पर बंपर आदि बनाकर दुर्घटना को कम करने और इसके लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है. लॉकडाउन के शुरुआती महीनों में दुर्घटना में कमी तो आयी थी, लेकिन बाद के महीनों में दुर्घटना में काफी इजाफा हुआ है.
- वर्ष 2017 में कुल 111 सड़क दुर्घटनाएं हुईं थी, जिसमें 87 लोगों की मौत और 86 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
- वहीं साल 2018 में कुल 148 सड़क दुर्घटना के मामले सामने आए थे, जिसमें 106 लोगों की मौत और 170 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
- वर्ष 2019 में कुल 108 सड़क दुर्घटना के मामले सामने आए थे, जिसमें 97 लोगों की मौत हुई थी और 103 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन ने धंधा कर दिया चौपट, कितनों ने रोजी-रोटी के लिए बदल लिया व्यवसाय
इसके अलावा अगर 2020 की बात करें तो जनवरी से मई महीने तक सड़क दुर्घटना के 31 मामले सामने आए, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई. वहीं 19 लोग गंभीर रूप से घायल हुए.