सिमडेगा : 34 वें सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा जागरुकता रथ गुरुवार को समाहरणालय से रवाना किया गया.
उपायुक्त ने जागरुकता रथ किया रवाना, यातायात नियम के पालन का संदेश - सिमडेगा समाहरणालय
34 वें सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा जागरुकता रथ गुरुवार को सिमडेगा समाहरणालय से रवाना किया गया.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में सांसद ने जागरूकता रथ को किया रवाना, मनाया जा रहा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
उपायुक्त सिमडेगा सुशांत गौरव, पुलिस अधीक्षक डाॅ. शम्स तबरेज, उप विकास आयुक्त प्रताप चंद्र किंचीगिया, अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार तथा डीएसपी मुख्यालय सहदेव साव ने रथ को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर सभी ने सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ लिया और बैलून उड़ाकर लोगों को जागरूक रहने का संदेश दिया. जागरुकता रथ जगह-जगह जाएगा और गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को सड़क पर यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. सड़क सुरक्षा माह के दौरान लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि वाहनों के सभी कागजात दुरुस्त रखें, नशा कर वाहन न चलाएं, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें, संयमित गति से वाहन चलाएं.