झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टिनगिना गांव पहुंचे उपायुक्त सुशांत गौरव, जमीन पर बैठ सुनी लोगों की समस्याएं

सिमडेगा उपायुक्त सुशांत गौरव टिनगिना गांव पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बैठकर वहां के लोगों की समस्याओं को जाना. बैठक के बाद उन्होंने किसानों के बीच 5 पंप सेट का वितरण किया.

Simdega DC Sushant Gaurav reached Tignina village
उपायुक्त ने जमीन पर बैठ सुनी लोगों की समस्याएं

By

Published : Mar 8, 2021, 6:49 PM IST

सिमडेगा: उपायुक्त सुशांत गौरव जिले के जलडेगा स्थित टिनगिना गांव के ग्रामीणों के बीच पहुंचे और ग्रामीणों के साथ बैठकर गांव की समस्याओं को जाना. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि सुजान मुंडा ने क्षेत्र के ग्रामीणों को बिजली विभाग की ओर से फर्जी बिल भेजे जाने का मामला उठाया. इस पर उपायुक्त ने कार्रवाई का आश्वासन दिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि पर विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा कल 11 बजे तक स्थगित

उपायुक्त की सादगी के मुरीद हो गये ग्रामीण
सिमडेगा के जलडेगा प्रखंड अंतर्गत टिनगिना गांव के ग्रामीण बुधवार को उपायुक्त सुशांत की सादगी की मुरीद हो गये. जब अपने दौरे के क्रम में उपायुक्त टिनगिना पंचायत पहुंचे और बैठक के लिए लगाये गये कुर्सियों को किनारे कर दिया और ग्रामीणों के संग ही जमीन पर बैठ गये. इस दौरान जलडेगा सांसद प्रतिनिधि सुजान मुंडा विभिन्न क्षेत्रों में बिजली विभाग की ओर से लापरवाही के कारण फर्जी बिल दिए जाने सहित अन्य मामलों से उपायुक्त को अवगत कराया. इसके बाद उपायुक्त ने लोगों से कहा कि गांव में सभी लोग संगठित होकर रहें और गांव के विकास के लिए मिलकर कार्य करें. इससे असंभव कार्य को भी संभव बनाया जा सकता है.

5 किसानों के बीच पंप सेट का वितरण

बिजली बिल की समस्या पर उपायुक्त ने यथाशीघ्र उसके निदान का आश्वासन दिया. इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि हर महीने इसी प्रकार मिलजुल कर गांव में बैठक करें और नशामुक्त गांव बनाने के लिए निर्णय लें, ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ और सुंदर वातावरण मिल सके. नशापान के कारण समाज का माहौल तो खराब होता ही है. घर की स्थिति भी दयनीय हो जाती हैं. लोग नशा के वशीभूत होकर अपराध की दिशा में आगे बढ़ने लगते हैं. कार्यक्रम के बाद डीसी ने 5 किसानों के बीच पंप सेट का वितरण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details