झारखंड

jharkhand

पेयजल समस्या को लेकर डीसी सुशांत गौरव ने की बैठक, चापाकलों के मरम्मत का दिया निर्देश

By

Published : Apr 18, 2021, 7:51 PM IST

पानी की इसी समस्या के मद्देनजर सिमडेगा डीसी सुशांत गौरव ने जिलेवासियों को समुचित पेयजल सुविधा मुहैया कराने के लिए पेयजल और स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सुदूरवर्ती क्षेत्र में चापाकलों की मरम्मति का कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.

simdega dc sushant gaurav holds meeting regarding drinking water problem
पेयजल समस्या को लेकर डीसी सुशांत गौरव ने की बैठक

सिमडेगा:गर्मी के दस्तक देते ही पानी के लिए हाहाकार कोई नई बात नहीं है. गर्मी ठीक से आती नहीं की पानी का स्तर बहुत नीचे चला जाता है और स्थीति ये हो जाती है कि आम से लेकर खास तक को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है. पानी की इसी समस्या के मद्देनजर सिमडेगा डीसी सुशांत गौरव ने जिलेवासियों को समुचित पेयजल मुहैया कराने के लिए पेयजल और स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

डीसी सुशांत गौरव का ट्वीट

ये भी पढ़ें-बैठक के बाद झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, शादी समारोह में शामिल होंगे सिर्फ 50 लोग, इन पर भी लगी पाबंदी

चापाकलों के मरम्मत का दिया गया निर्देश

डीसी सुशांत गौरव ने पेयजल समस्या के निदान को लेकर बैठक में कार्यपालक अभियंता पीएचडी को निर्देश दिए. उन्होंने जिला और सुदूरवर्ती क्षेत्र तक लक्षित सभी चापाकलों के मरम्मत का कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details