सिमडेगा: किसानों के लिए माॅडल रूप में विकसित किए जा रहे कृषि विज्ञान केंद्र का उपायुक्त सुशांत गौरव ने निरीक्षण किया. उपायुक्त ने बीते दिनों कृषि विज्ञान केंद्र में खेती, पौधरोपण, मत्स्य पालन, बत्तख पालन, पशुपालन के लिए आधारभूत संरचनाओं के निर्माण और जीर्णोद्धार की दिशा में अनुमानित राशि के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए थे. इस दौरान कार्य में शिथिलता को देख उपायुक्त ने अभियंता को फटकार लगाई और साथ ही संवेदक पर भी नाराजगी जताई. कहा कि 48 घंटे के अंदर कार्य में प्रगति नहीं पाए जाने पर संवेदक को काली सूची में शामिल करें.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज: कृषि विज्ञान केंद्र में नहीं खुल पाया केवीके हाट, जानें क्यों
कृषि विज्ञान केंद्र बानो का डीसी ने किया निरीक्षण
डीसी ने कहा कि जिले के किसानों के लिए मॉडल के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र को विकसित करने का कार्य किया जा रहा है. जहां किसान उन्नत कृषि और परंपरागत तकनीक को जानकर से लाभान्वित होंगे. इसके साथ ही अफसरों को केंद्र में स्थित 4 तालाब की सफाई बरसात से पहले कराने के निर्देश दिए. कहा कि इससे बरसात के दिनों में तालाब में अधिक जल का संचयन होगा, जिससे मछ्ली पालन, बत्तख पालन, पशु पालन के लिए पानी मिल सकेगा.
कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
बता दें कि कृषि विज्ञान केंद्र बानो में चाहरदीवारी का निर्माण कार्य, भवन मरम्मत, प्रशिक्षण हॉल का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. पीसीसी पथ निर्माण के साथ ही कृषि तकनीक से जुड़े उपकरणों के क्रय की दिशा में भी कार्य किए जा रहे हैं. यहां इंटीग्रेटेड फार्मिंग के मॉडल को भी किसान बताया जाएगा. उपायुक्त ने कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक को प्लान तैयार कर समर्पित करने के निर्देश दिए. उन्होंने वहां उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी बानो यादव बैठा से प्रखंड स्तर पर कोरोना से बचाव और रोकथाम की दिशा में किए जा रहे कार्यों और तैयारियों की भी जानकारी ली. डीसी ने कहा जल्द ही दोबारा आएंगे बानो प्रखंड, सोय पंचायत के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का भी निरीक्षण करेंगे. अस्पताल से संबंधित सभी तैयारियां समय पूरी कर लें. मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, परियोजना निदेशक आत्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी बानो, एडीएफ, सहायक अभियंता मुख्य रूप से उपस्थित थे.