झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: DC ने ईवीएम वेयर हाउस का किया औचक निरीक्षण, 2 विधानसभा के वर्जगृह का लिया जायजा - Simdega DC

सिमडेगा में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध चिप्स और बालू लदे कुल 9 वाहनों को जब्त किया गया. इधर, डीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने ईवीएम मशीन वेयर हाउस का औचक निरीक्षण किया.

सिमडेगा DC
Simdega DC inspected EVM machine ware house

By

Published : Feb 8, 2020, 12:20 PM IST

सिमडेगा: जिले के बानो और बोलबा में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दैरान पुलिस ने अवैध चिप्स और बालू लदे कुल 9 वाहनों को जब्त किया है. इधर, उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने वेयर हाउस का औचक निरीक्षण किया.

देखें पूरी खबर

औचक निरीक्षण के दौरान चिप्स लगे वाहनों के कागजातों की जांच की गई, जिसमें कागजात अपूर्ण पाए गए और बालू लदे ट्रैक्टरों के कागजात ही नहीं थे. अभियान के दैरान पुलिस ने 3 हाइवा, 1 जेसीबी और ट्रैक्टरों को जब्त किया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-योग से भगाएं परीक्षा की टेंशन, ऐसे फटाफट याद करें आंसर, मिलेंगे बेहतर नंबर

इधर, उपायुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर ईवीएम के वेयर हाउस का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र 70 और कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र 71 के लिए बनाए गए वज्रगृह का भी जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details