सिमडेगा: उपायुक्त अजय कुमार सिंह और एसपी सौरभ कुमार ने पाकरटांड़ प्रखंड अंतर्गत आसनबेड़ा पंचायत के गोंदलीपानी गांव का दौरा किया. डीसी गोंदलीपानी गांव पहुंचे और वहां ग्रामीणों से मुलाकात की और कहा कि मैं आप लोगों की समस्याओं से अवगत हुआ हूं. डीसी ने धुमकुड़िया भवन के प्रांगण में टाना भगत और ग्रामीण लोगों के साथ बैठक की. इस दौरान टाना भगत समुदाय के लोगों ने डीसी और एसपी का स्वागत किया.
टाना भगत समुदाय के मुखिया कार्तिक टाना भगत और सचिव शोभा टाना भगत ने डीसी को गांव की कई समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने डीसी से कहा कि गोंदलीपानी के इस गांव में 100 से अधिक परिवार रहते हैं, आप पहले अधिकारी हैं जो हमसे मिलने आये हैं और हमारी समस्याओं के बारे में जानने आए हैं. उन्होंने कहा कि आजादी के कई साल हो गए, लेकिन आजादी के बाद से घने जंगलों में बसे और विकास से कोसों दूर हमारे गांव को अंधेरे से मुक्ति नहीं मिली, इसे मुक्ति दिलाएं.
शिक्षक की मांग:ग्रामीणों ने डीसी को गांव के स्कूल में पढ़ाने के लिए शिक्षक की मांग का मांग पत्र सौंपा. डीसी और एसपीने स्कूल और आंगनबाडी केंद्र का निरीक्षण कर जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में विद्यालय के सभी क्लास की छत से पानी टपकता है. इमारत बेहद जर्जर हालत में है.
विद्यालय के शौचालय में पानी की व्यवस्था करने की बात कही गयी. आंगनबाडी भवन के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि आंगनबाडी भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए छत गिरने के डर से बच्चों को बाहर पेड़ के नीचे तथा खुले स्थान पर पढ़ाया जाता है. डीसी ने गांव के युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए खेल मैदान के लिए स्थल का निरीक्षण किया. स्थल निरीक्षण के बाद उन्होंने अंचलाधिकारी को "पोटो हो खेल विकास योजना" के तहत खेल मैदान बनाने का निर्देश दिया.
डीसी ने 15वें वित्त आयोग की कई महत्वपूर्ण छोटी-छोटी योजनाओं का चयन कर क्रियान्वयन करने का भी निर्देश दिया. इसके अलावा ग्रामीणों ने डीसी को पानी की समस्या से अवगत कराते हुए पेयजल के लिए जलमीनार, चापाकल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया.