सिमडेगा: कोरोना आपदा की घड़ी में लगातार मदद के हाथ आगे बढ़ रहे हैं. सभी वर्ग मिलकर जरूरतमंदों की मदद कर रह हैं. इसी क्रम में 94 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा भी कोरोना महामारी में मानवता की सेवा की.
सीआरपीएफ की 94 बटालियन कमांडेंट बृजेश सिंह के मार्गदर्शन तथा कैम्प कमांडर विष्णुदेव यादव के नेतृत्व में कोरोना महामारी के मद्देनजर जरूरतमंद ग्रामीणो को राशन सामग्री, साबुन, मास्क और सेनेटाइजर आदि वितरित किया गया. इस कार्यक्रम के तहत सिकरियाटांड के गुड़गुड़ टोली में गरीब व जरूरतमंद लगभग 22 परिवारों को उक्त सामग्री वितरित किया गया.