झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड-ओडिशा सीमा पर बनेगा मार्केट हब, किसानों की मदद के लिए उपायुक्त की पहल - Bansjor Block

सिमडेगा में उपायुक्त की पहल पर सीमा पर बसे बांसजोर प्रखंड को विकास की गति मिलने जा रही है. झारखंड-ओडिशा सीमा पर सालों पहले चेकपोस्ट बनाया गया था, जो कभी शुरू नहीं हुआ. प्रखंड दौरे पर गए उपायुक्त सुशांत ने चेकपोस्ट का निरीक्षण किया और चेकपोस्ट के कमरों को किसानों के लिए मार्केट हब बनाने का आदेश दिया.

Simdega check post will be made market hub for farmers
झारखंड ओडिशा सीमा के चेकपोस्ट के कमरे बनेगे मार्केट हब,

By

Published : Feb 26, 2021, 10:34 AM IST

सिमडेगा: जिले का अंतिम प्रखंड बांसजोर जो अपने विकास के लिए वर्तमान व्यवस्था से संघर्ष कर रहा था. उसकी सूरत अब जल्द ही बदलने वाली है. इसकी पहल उपायुक्त ने की है. जिसके बाद ना तो यहां के किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए बाहर के मार्केट में जाना पड़ेगा, ना ही कम दामों में बिचौलियों को देना पड़ेगा.

देखें पूरी खबर

झारखंड-ओडिशा सीमा पर बांसजोर में वर्षों पहले चेकपोस्ट बनाया गया था, जो कभी चालू ही नहीं हुआ और ऑफिस के कमरे बर्बाद हो रहे थे. इसे लेकर बांसजोर दौरे पर आए सिमडेगा उपायुक्त सुशांत ने निरीक्षण किया. इन्हें साफ सुथरा कर इसे मार्केट हब के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया. जिससे कि इस क्षेत्र में उपजने वाली सब्जियों को स्थानीय मार्केट मिल सके.

ये भी पढ़ें- रैयतों ने ओएनजीसी प्लांट में की तालाबंदी, रोजगार की मांग


चेकपोस्ट के कमरों को बनाया जाएगा मार्केट हब

झारखंड ओडिशा सीमा पर चेकपोस्ट के लिए बनाए गए छोटे-छोटे कमरे चेकपोस्ट शुरू नहीं होने से बेकार पड़े बर्बाद हो रहे थे. बांसजोर दौरे पर गए सिमडेगा डीसी ने इसका मुआयना किया और इसे साफ सुथरा कर इसे मार्केट हब के रूप में उपयोग करने के आदेश दिया. जिससे इस क्षेत्र में होने वाले सब्जियां आदि पैदावार को स्थानीय मार्केट मिले सके.

10 सोलर डीप बोरिंग समेत कई योजनाओं की घोषणा

बांसजोर क्षेत्र में खेती अच्छी होती है. इन किसानों को और बेहतर सुविधा और मार्केट उपलब्ध हो तो यह क्षेत्र सब्जियों की काफी अच्छी पैदावार कर सकता है. जिससे क्षेत्र में बंजर पड़ी भूमि में हरियाली तो आएगी ही, ग्रामीणों के घर खुशहाली भी आएगी. यहां चेकपोस्ट के कमरे को मार्केट के रूप में डेवलप करने के साथ ही यहां की खेती को और बढ़ाने के लिए उपायुक्त ने यहां 10 सोलर डीप बोरिंग समेत कई योजनाओं की घोषणा की. जिससे किसान आसानी से अपनी फसल को पटवन कर सके. मार्केट और सिंचाईं दोनों सुविधा मिल जाने से झारखंड के इस आखिरी छोर पर बसे बांसजोर प्रखंड का विकास भी तेजी से होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details