सिगडेगाः अंकिता हत्याकांड के खिलाफ सोमवार को सिमडेगा बीजेपी महिला मोर्चा की ओर से प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया और फांसी की सजा की मांग की. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही जिला महिला मोर्चा के अध्यक्ष सावित्री देवी ने कहा कि जब से राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, तब से अपराधियों के मंसूबे और मनोबल बढ़ गए हैं.
यह भी पढ़ेंःअंकिता हत्याकांड दुमका में दिनभर, महिला आयोग ने लिया संज्ञान, एसपी करेंगे जांच का सुपरविजन
उन्होंने कहा कि राज्य में पंथनिरपेक्षता की जगह तुष्टिकरण ले लिया है. स्थिति यह है कि लगातार बच्चियां और महिलायें लव जिहाद ऐजेंटों का शिकार बन रही है और राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक सैर सपाटों का आनंद में मस्त हैं. उन्होंने कहा कि दुमका में मासूम बेटी अंकिता कट्टरपंथी शाहरुख विरोध करती है तो उसके घर में पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला देता है. राज्य में इतनी बड़ी अपराधिक घटना घटने के बावजूद सरकार और प्रशासन मूकदर्शक बने रहे.
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कहा कि शासन और प्रशासन की लचर व्यवस्था के विरोध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि लव जिहाद ऐजेंटों की हिम्मत ना बढ़ाये. उन्होंने कहा कि अंकिता के परिवार को अविलंब न्याय मिलनी चाहिए और आरोपी शाहरुख को फांसी होनी चाहिए. अन्यथा बीजेपी महिला मोर्चा सड़क से सदन तक विरोध प्रदर्शन करेगी.
भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री पिंकी प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार ने अंकिता के प्रति अनदेखी किया है. उन्होंने कहा कि घटना घटने के बाद भी राज्य सरकार ने इसकी गंभीरता पर कोई विचार नहीं किया और पीड़िता को अपने हाल में छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़िता की थोड़ी सी चिंता की होती तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. लेकिन सरकार सिर्फ उपद्रवियों को बचाने में लगी रहती है. इस मौके पर फुल सुंदरी देवी, मंजू देवी, राधा देवी, राजमनी प्रधान, पुष्पा देवी, कमला कुमारी, यशोदा देवी, चम्पा देवी, बॉबी देवी, शीखा अग्रवाल, भाजपा महामंत्री दीपक पुरी, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर, कोषाध्यक्ष अनुप प्रसाद सहित दर्जनों बीजेपी नेता उपस्थित थे.