सिमडेगा: पर्यटकों से गुलजार रहने वाले पर्यटन स्थलों पर लॉकडाउन के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है. कोरोना संकट के कारण जहां अधिकांश कार्य बंद पड़े हैं. लोगों की आवाजाही नहीं हो पा रही है वहीं पर्यटन के क्षेत्र में कोरोना संकट का व्यापक असर देखने को मिल रहा है.
जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर छिंदा नदी के तट पर अवस्थित केलाघाघ डैम अपनी प्राकृतिक छटा और सुंदरता के कारण काफी प्रसिद्ध है. सिमडेगा के लोगों के दिलों में केलाघाघ अपनी एक खास जगह रखता है. हरे-भरे पेड़ पौधों से पटे इसके क्षेत्र लोगों को बरबस ही अपनी और आकर्षित करते हैं. साधारण दिनों में केलाघाघ डैम परिसर में सामान्यत: लोगों की भीड़ देखी जाती थी, जो लॉकडॉन के कारण नहीं हो पा रही है.