झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगाः छठ महापर्व की तैयारी तेज, किया गया घाटों का निरीक्षण - decrepit Chhat Ghat in Simdega

छठ को लेकर सभी जगहों पर घाट की मरम्मती का कार्य चल रहा है. सिमडेगा में भी छठ पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इसे लेकर शंख छठ सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने शंख नदी जाकर घाट और पथ का निरीक्षण किया.

छठ घाट का निरीक्षण

By

Published : Oct 13, 2019, 1:02 PM IST

सिमडेगा:छठ नजदीक है, इसे लेकर शंख छठ सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने शंख नदी जाकर घाट और पथ का निरीक्षण किया. इस बार नदी में पानी अधिक रहने की संभावना है. अधिक वर्षा होने के कारण घाट की स्थिति दयनीय हो गई है. पथ और घाट की मरम्मत का कार्य अभी तक नहीं हो सका है.

छठ पर्व के पहले हर साल जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि और ठेकेदारों द्वारा घाट की मरम्मत करवायी जाती है, लेकिन इस बार अब तक इस ओर किसी का कोई ध्यान नहीं है. शंख छठ सेवा संस्थान इस बार भी जिला प्रशासन जनप्रतिनिधि और ठेकेदारों से घाट के मरम्मती के लिए आग्रह करेगा.

इसे भी पढ़ें:-'पुलिस अंकल' की मदद से जरूरतमंदों को मिल रही FREE शिक्षा, एसपी की पहल पर 500 बच्चों को मिल रहा लाभ

जहां घाट के नजदीक मोटरसाइकिल लगाया जाता था, वहां पूरा पानी भरा हुआ है. शंख छठ सेवा संस्थान सभी वाहनों के पार्किंग के लिए व्यवस्था करने के लिए प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details