सिमडेगा:छठ नजदीक है, इसे लेकर शंख छठ सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने शंख नदी जाकर घाट और पथ का निरीक्षण किया. इस बार नदी में पानी अधिक रहने की संभावना है. अधिक वर्षा होने के कारण घाट की स्थिति दयनीय हो गई है. पथ और घाट की मरम्मत का कार्य अभी तक नहीं हो सका है.
छठ पर्व के पहले हर साल जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि और ठेकेदारों द्वारा घाट की मरम्मत करवायी जाती है, लेकिन इस बार अब तक इस ओर किसी का कोई ध्यान नहीं है. शंख छठ सेवा संस्थान इस बार भी जिला प्रशासन जनप्रतिनिधि और ठेकेदारों से घाट के मरम्मती के लिए आग्रह करेगा.