झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रशासन ने की कंट्रोल रूम की स्थापना, DC ने किया निरीक्षण, कोरोना संबंधी समस्याओं का होगा निष्पादन - set up of control room

सिमडेगा में जिला प्रशासन की ओर से जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. डीसी ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इस कंट्रोल रूम से कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम सहित लोगों की समस्याओं का निष्पादन किया जाएगा.

control room in simdega
डीसी ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

By

Published : Apr 23, 2021, 1:34 PM IST

सिमडेगा: डीसी सुशांत गौरव ने जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया. नोवेल कोरोना वायरस के होम आइसोलेशन और अन्य सूचनाओं के लिए स्थापित कंट्रोल रूम में 24x7 पदाधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-भाजपा ने जिला स्तर पर किया कोविड-19 सहायता केंद्र का गठन, जानिए कैसे करेगा काम

जिला प्रशासन ने की कंट्रोल रूम की स्थापना

डीसी ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम सहित लोगों की समस्याओं के निष्पादन के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. जिला कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर- 6207651659 है. जानकारी के मुताबिक नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे कार्यरत है. लोग अपनी समस्याओं स्वास्थ्य, विधि व्यवस्था की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष में दर्ज कराते हैं.

प्रतिदिन जिला नियंत्रण कक्ष में काॅल प्राप्त हो रहे हैं. यहां कार्यरत पदाधिकारियों के माध्यम से समस्याओं का वर्गीकरण कर उन्हें संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित किया जाता है. इसके बाद संबंधित पदाधिकारी और उनके नेतृत्व में कार्य कर रही टीम के जरिए लोगों की समस्याओं का निवारण किया जाता है. समस्याओं के निष्पादन के बाद इसकी जानकारी भी एकत्रित की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details