सिमडेगा:जिले में हुए सड़क हादसे ने फिर एक की जान ले ली. कोलेबिरा थाना क्षेत्र के जामटोली में रविवार की देर रात यह हादसा हुआ. इस हादसे में सिमडेगा सदर अस्पताल में सर्जन डॉ. एसएन साहू की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ेंःगुमलाः ट्रक और बाइक में सीधी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत
डॉ. एसएन साहू अपने घर गुमला से सिमडेगा ड्यूटी के लिए आ रहे थे. इसी बीच कोलेबिरा थाना क्षेत्र के जामटोली के पास अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी. इस टक्कर में डॉक्टर की कार सड़क से नीचे गिर गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. दुर्घटना के बाद कार के दरवाजे को तोड़कर शव को बाहर निकाला गया.