झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगाः दूसरे चरण का मतदान संपन्न, कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद - Peaceful voting took place in Simdega

झारखंड महासंग्राम का दूसरा चरण समाप्त हो गया. शनिवार को 20 सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया. मतदान को लेकर वोटरों में काफी उत्साह देखा गया. महिलाओं ने इस चुनाव में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.

Second phase of voting ends in Simdega
वोटरों में दिखा उत्साह

By

Published : Dec 7, 2019, 7:40 PM IST

सिमडेगा:जिले में सिमडेगा 70 और कोलेबिरा 71 सीट पर वोटिंग खत्म हो गयी. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. महिला मतदाताओं ने भी दूसरे चरण के मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाता ट्रैक्टर पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे.

देखें पूरी खबर

वोटिंग को लेकर सुबह से ही लोग कतार में खड़े रहे और अपनी बारी का इंतजार करते रहे. पहले मतदान फिर जलपान का नारा सिमडेगा जिले के लोगों ने बखूबी निभाया.

इसे भी पढ़ें:-रांचीः बुलेट पर भारी दिख रहा बैलेट, हत्याकांड से अब नहीं लोगों में डर

सिमडेगा विधानसभा सीट (70) और कोलेबिरा (71) अति संवेदनशील इलाका माना जाता है, जहां शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ. यहां पर महिलाएं घरेलू कामकाज छोड़कर पहले मतदान करने पहुंची. इस बार पुरुषों की तुलना में महिलाएं वोटिंग को लेकर ज्यादा जागरूक दिखी.

सिमडेगा से बीजेपी प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा और कोलेबिरा से बीजेपी प्रत्याशी सुजान मुंडा ने भी मतदान किया. इसके अलावा अन्य प्रत्याशियों ने भी अपने-अपने वोट डाले. वहीं मतदान के दौरान भी प्रत्याशी क्षेत्रों में घूमते हुए दिखे.

सिमडेगा उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल अपनी पत्नी के साथ बूथ नंबर 163 पर पहुंच कर मतदान किया. वहीं पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने भी बूथ संख्या 163 पर पहुंचकर मतदान किया.

मतदाताओं के लिए वाहन की व्यवस्था
पाकरटांड़ के बूथ नंबर 87 पर वोटर काफी उत्साहित दिखे. यहां जिला प्रशासन की तरफ से वोटरों के लिए वाहन की विशेष व्यवस्था की गई थी, क्योंकि पहाड़ की चोटी पर होने के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गोंदलीपानी बूथ को भंवरखोल स्कूल भवन में स्थानांतरित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details