झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई, एसडीओ ने पांच ट्रैक्टरों को किया जब्त - प्राथमिक दर्ज कराने का आदेश

सिमडेगा में बालू के अवैध उत्खनन को लेकर प्रशासन ने अभियान चलाया. इस दौरान छापेमारी के दौरान एसडीओ ने पांच ट्रैक्टरों को जब्त किया. इससे संबंधित लोगों पर मामला दर्ज कराने का आदेश भी दिया गया है.

seized five tractors, पांच ट्रैक्टर जब्त
छापेमारी करती टीम

By

Published : Jan 8, 2020, 4:36 PM IST

सिमडेगा:जिले में बालू के अवैध उत्खनन को लेकर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के निर्देशानुसार विभिन्न इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोचेडेगा स्थित शंख नदी बालू घाट पर बालू का अवैध उत्खनन के दौरान पांच ट्रैक्टरों को पकड़ा गया.

देखें पूरी खबर

प्राथमिक दर्ज कराने का आदेश
जांच के क्रम में पाया गया कि संबंधित लोगों की तरफ से अवैध तरीके से बालू का उठाव किया जा रहा था. मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने खनन पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को इस संबंध में प्राथमिक दर्ज कराने के लिए आदेश दिया.

ये भी पढ़ें-तबरेज हत्या मामले में झारखंड विधानसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही हुई बाधित

ईटीवी भारत में प्रमुखता से दिखाई थी खबर
बता दें कि धड़ल्ले से जारी है बालू की अवैध ढुलाई. शीर्षक की खबर 19 दिसंबर को ईटीवी भारत में प्रमुखता के साथ प्रकाशित की गयी थी. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और कार्रवाई जारी है. इस दौरान बीडीओ सिमडेगा, अंचल अधिकारी सिमडेगा, खनन पदाधिकारी सिमडेगा, तथा मुफस्सिल थाना प्रभारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details