सिमडेगा:जिले में बालू के अवैध उत्खनन को लेकर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के निर्देशानुसार विभिन्न इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी कुंवर सिंह पाहन के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोचेडेगा स्थित शंख नदी बालू घाट पर बालू का अवैध उत्खनन के दौरान पांच ट्रैक्टरों को पकड़ा गया.
प्राथमिक दर्ज कराने का आदेश
जांच के क्रम में पाया गया कि संबंधित लोगों की तरफ से अवैध तरीके से बालू का उठाव किया जा रहा था. मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने खनन पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को इस संबंध में प्राथमिक दर्ज कराने के लिए आदेश दिया.