सिमडेगा:जिले में अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में मानव तस्करी एवं बाल शोषण को रोकने को लेकर बैठक हुई. बैठक में जिन मानव तस्करों पर एफआईआर दर्ज है उनकी निगरानी करने के आदेश दिए गए. तस्करों की वर्तमान स्थिति, पहचान और कार्य क्या है, इससे संबंधित रिपोर्ट डीपीएम और जेएसएलपीएस को तैयार करने का निर्देश दिए गए.
एसडीओ ने मानव तस्कर को पनाह देने और बचाने वाले व्यक्ति पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सिमडेगा को मानव तस्कर मुक्त जिला बनाने में आगे आकर सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने जेएसएलपीएस और संबंधित विभाग को जागरूकता कार्यक्रम चलाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पारा लीगल वॉलंटियर, चौकीदार, जेएसएलपीएस बीपीएम के साथ बैठक कर अपने प्रखंड में इस तरह की घटना को रोकने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है, साथ ही ग्राम-पंचायत के बाल संरक्षण समिति के सदस्यों को भी एक्टिव करने की बात कही है.