सिमडेगा: अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अखिल भारतीय परिसंघ को अब जिलावार विकेंद्रीकृत किया जा रहा है. इसको लेकर रविवार को अखिल भारतीय परिसंघ के बैनर तले अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति संघ की बैठक हुई. जिसमें जिला स्तरीय संगठन विस्तार की चर्चा की गयी.
सिमडेगाः अखिल भारतीय परिसंघ की बैठक, दूर हो आरक्षण और नौकरी की विसंगतियां - अनुसूचित जाति और जनजाति
अखिल भारतीय परिसंघ की बैठक सिमडेगा के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में हुई. इस दौरान अनुसूचित जाति और जनजाति के लोग शामिल हुए. जिला प्रभारी एलएन उरांव ने कहा कि झारखंड की राजनीति आरक्षण आधारित है, पर कोई इसकी बात ही नहीं करता. इन सबको लेकर संगठन विस्तार किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- सिमडेगा में बाबूलाल मरांडी ने साधा गठबंधन सरकार पर निशाना, कहा-राज्य में विकास कार्य ठप हो गए
परिसंघ के जिला प्रभारी एलएन उरांव ने कहा कि समाज के विकास के लिए संगठन का विस्तार किया जा रहा है. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि झारखंड की राजनीति आरक्षण आधारित है, कोई भी आरक्षण की बात नहीं करता है. इस कारण यहां नौकरियों में कई विसंगतियां है, इसे दूर करने की आवश्यकता है. जिससे राज्य और सुदूरवर्ती गांव का विकास हो. झारखंड राज्य को बने 20 वर्ष पूरे हो चुके हैं, मगर अभी-भी किसी विभाग के कार्यालय में आरक्षण संबंधी रोस्टर टंगे हुए नहीं हैं.