सिमडेगा: चर्चित साकिब हत्याकांड मामले का पुलिस ने शनिवार को उद्भेदन कर (Saqib murder case exposed) दिया. पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सिमडेगा खैरनटोली निवासी युवक साकिब हुसैन उर्फ सन्नी का शव पालकोट से मिलने के बाद सिमडेगा में हंगामा मच गया था. जिसके बाद उसके परिजनों ने सड़क जाम कर दिया था. घटना के बाद से ही पुलिस लगातार इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी थी. पुलिस ने हत्या के महज दो दिन के भीतर हत्या मामले में अनुसंधान करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में हुई थी साकिब की हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल - झारखंड न्यूज
सिमडेगा पुलिस ने साकिब हत्याकांड का खुलासा (Saqib murder case exposed) कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का मानना है कि त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में इस हत्याकांड को अंजाम (Murder in triangular love affair) दिया गया है.
सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार ने बताया कि 14 सितंबर को सदर थाना में साकिब के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. मामला दर्ज होने के ठीक दूसरे दिन 15 सितंबर को पालकोट के जंगल से साकिब का शव बरामद किया गया था. इस पुरी गुत्थी को सुलझाने के लिए एसडीपीओ डेविड ए डोडराय के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान की गई. अनुसंधान के दौरान सारी गुत्थी परत दर परत सुलझती चली गई.
एसपी ने बताया कि हत्या के पीछे त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का मामला (Murder in triangular love affair) सामने आया है. उन्होंने बताया कि साकिब की हत्या ट्रैक्टर से धक्का मार कर की गई थी. पुलिस ने इस मामले में अंकित मिंज, नोवेल टोप्पो और पवन तिग्गा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. इनके पास से पांच मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अंकित का पूर्व में अपराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस का प्रयास होगा कि तीनों आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके.