सिमडेगा: सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस उपलक्ष्य में जिले में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान डीसी ने प्रतिभागियों को इस दिन का महत्व समझाते हुए प्रेरित किया.
युवाओं को किया गया पुरस्कृत
कार्यक्रम की शुरुआत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने हरी झंडी दिखाकर की. दौड़ शहर के केलाघाघ मोड़ से आरंभ होकर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम पहुंची. 'रन फॉर युनिटी' में सिमडेगा जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी के अलावा बड़ी संख्या में युवा वर्ग ने हिस्सा लिया. वहीं प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को पुरस्कृत भी किया गया.
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान डीसी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के पहले गृह मंत्री थे. उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका निभाई, इसलिए सभी भारतवासी उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हैं.