सिमडेगा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज रामरेखा धाम आयेंगे. इस दौरान वो रामरेखा धाम के प्रधान पुजारी उमाकांत महाराज से मुलाकात भी करेंगे. इसके साथ ही रामरेखा धाम विकास समिति और हिंदू धर्म रक्षा समिति की बैठक में भी हिस्सा लेंगे.
RSS प्रमुख मोहन भागवत सिमडेगा दौरा आज, रामरेखाधाम के पुजारी से करेंगे मुलाकात - jharkhand news
आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत आज रामरेखा धाम आयेंगे. यहां वो रामरेखा धाम के प्रधान पुजारी उमाकांत महाराज से मुलाकात करेंगे.
मोहन भागवत (फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें-अग्रवाल ब्रदर्स मर्डर केस: लोकेश और एमके सिंह भगोड़ा घोषित
दरअसल, अपने विशेष संपर्क अभियान के तहत संघ प्रमुख देश के वरिष्ठ संतों से आए दिन मिलते रहते हैं. इसी कड़ी में वह रामरेखा धाम के बाबा से मिलने पहुंचेंगे. पिछले साल नवंबर में भी मोहन भागवत रांची आए थे. उस दौरान रामरेखा धाम के बाबा उमाकांत महाराज से उनकी मुलाकात हुई थी. तब बाबा ने संघ प्रमुख को सिमडेगा आने का निमंत्रण दिया था, जिसे संघ प्रमुख ने स्वीकार किया था.