झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार में व्यवसायियों से लूटपाट, तीन कारोबारियों को अपराधियों ने बनाया निशाना - झारखंड न्यूज

सिमडेगा में कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार में (Kolebira Weekly Market Simdega) व्यवसायियों से लूटपाट किया गया है. हथियारबंद बदमाशों ने एक के बाद एक तीन व्यापारियों को निशाना बनाया नगदी मोबाइल लूट लिए.

Robbery from businessmen in Kolebira weekly market Simdega
कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार में व्यवसायियों से लूटपाट

By

Published : Oct 23, 2022, 6:15 PM IST

Updated : Oct 23, 2022, 7:33 PM IST

सिमडेगा: कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार में बेखौफ अपराधियों ने रविवार को जमकर उत्पात मचाया (Kolebira Weekly Market Simdega). यहां बदमाशों ने हथियार के बल पर तीन व्यवसायियों को निशाना बनाया और उनसे लाखों की लूटपाट की. लुटेरों ने व्यवसायियों से मोबाइल फोन भी छीन लिए. इसके अलावा एक और व्यापारी से लूटपाट की बात कही जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली. पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें-55 वर्षीय व्यक्ति की कुल्हाड़ी से हत्या, दो लोगों पर कत्ल का शक


बता दें कि कोलेबिरा में प्रत्येक रविवार और गुरुवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. इधर दीपावली को लेकर बाजार में काफी रौनक थी, बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे थे. इसी बीच दो बाइक पर सवार होकर आए 5 अपराधियों ने लूटपाट शुरू कर दी. अपराधियों के पास हथियार थे, हथियार के बल पर बदमाशों ने वहां जमकर उत्पात मचाया. इन लुटेरों ने एक के बाद एक तीन व्यवसायियों को निशाना बनाया, जिसमें एक से लगभग 65000 रुपये, दूसरे दुकानदार से 30000 रुपये और मोबाइल लूट लिए.

एक पीड़ित व्यापारी का बयान
स्थानीय लोगों ने बताया कि 5 की संख्या में बाइक से पहुंचे बदमाशों ने हथियार के बल पर व्यापारियों को काबू कर लिया. लूटपाट के दौरान विरोध करने पर भाजपा नेता सह व्यवसायी रंधीर कुमार को रिवाल्वर की बट से मारपीट कर घायल भी कर दिया. रंधीर से बदमाशों ने 65000 रुपये लूटे. बाद में उन्होंने कोलेबिरा थाने में जाकर घटना की सूचना दी.

इसके बाद इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा ले जाया गया, वहीं दूसरे व्यापारी कुंदन कुमार से 30000 रुपये और मोबाइल लूट लिए. वहीं तीसरे व्यापारी से भी लूट की बात कही जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर कोलेबिरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ की. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.

Last Updated : Oct 23, 2022, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details