सिमडेगा: जलडेगा प्रखंड के कोनमेरला सप्ताहिक बाजार के दिन डुमरबेडा के व्यवसायी गुलशन नाग, पिता-घुरण नाग से अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. वारदात के बाद पीड़ित में थाने में शिकायत की जिसके बाद जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.
सिमडेगा में बेखौफ अपराधी, हथियार के बल पर व्यवसायी से पैसे लूट हुए फरार - सिमडेगा में हथियार के बल पर लूट
सिमडेगा में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले में अपराधियों ने एक कारोबारी को निशाना बनाया और हथियार के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
![सिमडेगा में बेखौफ अपराधी, हथियार के बल पर व्यवसायी से पैसे लूट हुए फरार http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/20-November-2020/jh-sim-01-criminals-looted-vis-jh10018_20112020205605_2011f_1605885965_40.mp4](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9609457-290-9609457-1605887176474.jpg)
जानकारी के अनुसार, गुलशन नाग जलडेगा-सिमडेगा मुख्य पथ पर डुमरबेड़ा के अपने नये घर के बाहर सड़क किनारे लाह, महुआ, धान, उड़द सहित अन्य वस्तुओं की खरीददारी कर रहा था. खरीददारी अंतिम चरण में था इसी दौरान गांगुटोली की ओर से दो मोटरसाइकिल में चार नकाबपोश अपराधी पहुंचे तथा हाथियार के बल पर झोला में रखे पैसे छीनकर सिमडेगा की ओर भाग निकले. गुलशन नाग ने बताया कि खरीददारी खत्म कर चुके थी और झोला में पांच हजार के लगभग रुपये थे. इधर, घटना की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंंची तथा गुलशन नाग से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.