झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करने का दिया निर्देश - सिमडेगा अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार

सिमडेगा जिले में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई, जहां अनुमंडल पदाधिकारी ने ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करने का निर्देश दिया है. एसडीओ ने कहा कि कोलेबिरा से बांसजोर तक हो रहे सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य में सड़कों के किनारे बने फ्लैंक सड़क से समतल नहीं हैं. जिससे जलजमाव सड़क पर होता है, परिणामस्वरूप सड़के जल्द खराब हो जाती है.

road safety committee
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

By

Published : Oct 23, 2020, 1:59 PM IST

सिमडेगा: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जहां अनुमंडल पदाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़क सुरक्षा समिति की तरफ से चिन्हित ब्लैक स्पॉट और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए सड़कों पर लगे हुए साइनेज की वास्तविक स्थिति की सूची बनाकर जमा करने का निर्देश दिया.

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

कोलेबिरा-बानो मुख्य पथ पर स्थित बाघचंडी मंदिर के पास सड़क के दोनों ओर सड़क सुरक्षा से संबंधित साइनेज, ठोकर, रम्बल स्ट्रिप, स्पीड लिमिट, फेनिंसिग इत्यादि निर्माण कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता राउपथ गुमला/ सिमडेगा को दिया गया. इसके साथ ही कोलेबिरा-जामडीह स्थित कमलापानी के पास सड़क के बीच पेड़ स्थित है, जिससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. संबंधित स्थल पर साइनेज जैसे-दुर्घटना संभावित क्षेत्र, स्पीड लिमिट, इम्फोर्मेटरी/काॅशनरी और रोड सेफ्टी मेजर्स का निर्माण कराने की बात कही.

इसे भी पढ़ें-कोरोना काल में हमने जीता जनता का विश्वास, हमारी तरफ है जनता का रुझान : JMM

सड़क होता है जलजमाव

एसडीओ ने कहा कि कोलेबिरा से बांसजोर तक हो रहे सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य में सड़कों के किनारे बने फ्लैक सड़क से समतल नहीं हैं. जिससे जलजमाव सड़क पर होता है, परिणामस्वरूप सड़के जल्द खराब हो जाती है. इसलिए सड़क निर्माण कार्य में उक्त फ्लैंक को सड़क से समतल कराने को कहा. इसके साथ ही पेट्रोल पंप संचालक को बिना हेलमेट के वाहन चालकों को ईंधन आपूर्ति नहीं करने का निर्देश दिया. इसके अलावा मोटर व्हीकल एक्ट फ्लैक्स के माध्यम से सभी प्रखंडों में प्रचार-प्रसार कराने की बात कही. इधर, त्योहार के मद्देनजर कार्यपालक अभियंता नगर परिषद् को नगर परिषद क्षेत्र में लगाए गए स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कर रिपोर्ट जमा करने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details