सिमडेगा: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जहां अनुमंडल पदाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़क सुरक्षा समिति की तरफ से चिन्हित ब्लैक स्पॉट और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए सड़कों पर लगे हुए साइनेज की वास्तविक स्थिति की सूची बनाकर जमा करने का निर्देश दिया.
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
कोलेबिरा-बानो मुख्य पथ पर स्थित बाघचंडी मंदिर के पास सड़क के दोनों ओर सड़क सुरक्षा से संबंधित साइनेज, ठोकर, रम्बल स्ट्रिप, स्पीड लिमिट, फेनिंसिग इत्यादि निर्माण कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता राउपथ गुमला/ सिमडेगा को दिया गया. इसके साथ ही कोलेबिरा-जामडीह स्थित कमलापानी के पास सड़क के बीच पेड़ स्थित है, जिससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. संबंधित स्थल पर साइनेज जैसे-दुर्घटना संभावित क्षेत्र, स्पीड लिमिट, इम्फोर्मेटरी/काॅशनरी और रोड सेफ्टी मेजर्स का निर्माण कराने की बात कही.