झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साल के अंतिम दिन दर्दनाक हादसा, अंचल निरीक्षक समेत चालक की मौत, दर्जनों यात्री घायल

सिमडेगा में सड़क दुर्घटना में एक बस और हाइवा के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, कोलेबिरा अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है.

Road accident in Simdega
सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

By

Published : Dec 31, 2019, 11:53 PM IST

सिमडेगा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र के सोलगा बाजार के सामने एक बस और हाइवा के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-गुमला में ओडिशा से आ रही यात्री बस पलटी, एक की मौत कई घायल

जानकारी के अनुसार एनएच 143 में सोलगा बाजार के सामने राउरकेला से गुमला आ रही यात्री बस और हाइवा में भिड़ंत हो गयी. जिसमें बस सड़क पर ही पलट गयी, जिसके बाद यात्रियों की चीख पुकार से क्षेत्र गूंज उठा. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल यात्रियों को कोलेबिरा अस्पताल ले जाया गया. जहां घायलों का इलाज जारी है.

दुर्घटना में मृत व्यक्ति सीआई अनिल वर्मा थे, जो कि ठेठईटांगर प्रखंड में अंचल निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे. वह गुमला के कुम्हार टोली के रहने वाले थे. अनिल वर्मा अपनी ड्यूटी खत्म कर नया साल मनाने अपने घर लौट रहे थे, इस बीच वे भीषण हादसे का शिकार हो गये, जिसमें उनकी जान चली गयी. इधर दुर्घटना में घायल बस चालक ने भी इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. इधर हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक पदाधिकारी घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर से घायलों की स्थिति की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details