सिमडेगा: कोलेबिरा-सिमडेगा एनएच 143 एस मोड़ के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, चार अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है. जानकारी के अनुसार दुर्घटना ट्रेलर और कार के बीच हुई है.
सिमडेगा के ब्लैकस्पॉट पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत - सिमडेगा में सड़क दुर्घटना
सिमडेगा के कोलेबिरा एस मोड़ के पास सड़क दुर्घटना हो गई. एक्सीडेंट ट्रेलर और कार के बीच हुई, जिसमें एक की मौत हो गई और कई घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए बीरू शांति भवन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
सिमडेगा में सड़क दुर्घटना
ये भी पढ़ें-झारखंड में ठंड का कहर जारी, 23 दिसंबर के बाद थोड़ी राहत मिलने की संभावना
इस दुर्घटना के कारण कोलेबिरा घाटी में लंबा जाम लग गया. घायलों को इलाज के लिए बीरू शांति भवन हॉस्पिटल ले जाया गया है. दरअसल, कोलेबिरा घाटी का एस मोड़ ब्लैकस्पॉट कहा जाता है, जहां आए दिन वाहनों की दुर्घटना होती रहती है.