सिमडेगा: भारत सरकार के केंद्रीय कानून और संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद अपने चुनावी प्रचार अभियान के तहत सिमडेगा के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम पहुंचे. उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियां को गिनाया. रविशंकर ने भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर जिताने की अपील की और कहा कि भाजपा ही स्वच्छ और सुदृढ़ शासन दे सकती है. सबका साथ सबका विकास के नारे को भाजपा ने धरातल पर उतारा है.
यह भी पढ़ें- जमशेदपुर पश्चिम से JVM प्रत्याशी पंकज साव ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, कहा- क्षेत्र का नहीं हुआ विकास
कांग्रेस पर हमला
अपने संबोधन में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सांसद राहुल गांधी के बारे में उन्होंने कहा कि वे चिल्लाते बहुत हैं. राफेल-राफेल चिल्लाकर झूठा दुष्प्रचार करते हैं. जबकि देश की सुरक्षा के लिए सेना को आधुनिक हथियारों से लैस करना आवश्यक है. आज भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान आंख उठा कर नहीं देखता है, क्योंकि भारतीय सेना उसकी हर चाल का जवाब कारवाई कर देता है. इसका एकमात्र कारण है नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार संसद में बैठी है. धारा 370 पर उन्होंने कहा कि कश्मीर में पहले पाकिस्तान के झंडे लहराए जाते थे. जबकि अब वहां पर लोग सामान्य जीवन जी रहे और भारत सरकार की सारी योजनाएं अन्य राज्यों की तरह वहां पर लागू हो रही है. साथ ही राम मंदिर के मुद्दे पर वह कांग्रेस को घेरते नजर आएं. देश की जनता की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साक्ष्य के आधार पर निर्णय दिया, जिसे लोगों ने सहर्ष स्वीकार किया.