सिमडेगा: विश्व प्रसिद्ध सिमडेगा के धार्मिक स्थल रामरेखा धाम में हर साल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भव्य मेला (Ramrekha dham Mela in Simdega) का आयोजन सदियों से होता आ रहा है. इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. कोरोना काल के कारण 2019 के बाद दो सालों तक यहां मेला का आयोजन नहीं किया गया था लेकिन, इस साल कोविड प्रोटोकॉल का बंधन नहीं है. इस बार कार्तिक पूर्णिमा 2022 (Kartik Purnima 2022) पर यहां एक भव्य धार्मिक मेले का आयोजन किया जाएगा.
सिमडेगा: दो साल बाद ऐतिहासिक रामरेखा धाम मेला का आयोजन, हो रही भव्य तैयारी - Simdega News
कार्तिक पूर्णिमा 2022 पर सिमडेगा में ऐतिहासिक रामरेखा धाम मेला (Ramrekha dham Mela in Simdega) का आयोजन इस बार दो सालों के बाद होगा. इस विश्वप्रसिद्ध मेले के आयोजन को लेकर बैठक की गई. जहां सिमडेगा डीसी-एसपी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें:मांडर में मुड़मा मेला का शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया उद्घाटन
इस साल कब होगा मेला का आयोजन: इस साल कार्तिक पूर्णिमा 8 नवंबर 2022 को है. इस मौके पर रामरेखा धाम में 6 से 9 नवंबर तक मेला का आयोजन होगा. इसी मेले के आयोजन को लेकर समाहरणालय सभागार में सिमडेगा डीसी आर रॉनीटा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में रामरेखा धाम मेला में विधि व्यवस्था और अन्य प्रबंधन को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई.
बैठक में दिए गए ये निर्देश: सिमडेगा डीसी ने रामरेखा धाम में पेयजल आपूर्ति, यातायात, चिकित्सा व्यवस्था, विद्युतीकरण, वाहन पार्किंग, साफ-सफाई सहित मेले में प्रबंधन के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए. उपायुक्त ने रामरेखा मेला से पहले सभी तैयारियों को चुस्त और दुरूस्त करने का निर्देश दिया. वहीं सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिए. बैठक में अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता राजेंद्र प्रसाद सिंह, डीएसपी पतरस बरवा समेत अन्य पदाधिकारी और रामरेखा धाम संचालन समिति के सदस्य उपस्थित थे.