झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ram Navami in Simdega: महावीरी झंडों से पटा जिला, निकला भव्य जुलूस, अयोध्या के राम मंदिर की दिखी झलक - Jharkhand Latest News in Hindi

सिमडेगा में रामनवमी की धूम रही. जिले में कई स्थानों पर भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें अयोध्या के राम मंदिर के प्रारूप को भी झांकी में शामिल किया गया. अयोध्या राम मंदिर की झलक लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा.

Ayodhya Ram Mandir
Ayodhya Ram Mandir

By

Published : Apr 11, 2022, 5:34 PM IST

सिमडेगा: जिला में रामनवमी पर विशाल और भव्य जुलूस निकाला गया. रविवार को दोपहर बाद शहर के सातों अखाड़े के श्रद्धालु अस्त्र शस्त्र और विशाल बजरंगी झंडे के साथ महावीर चौक पर इक्कठे हुए. इस दौरान जय श्रीराम के जयघोष से पूरा सिमडेगा जिला भक्तिमय हो गया. इस उत्साह भरे माहौल के दौरान कोई अप्रिय घटना ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए सिमडेगा जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

इसे भी पढ़ें:Ram Navami in Hazaribag: हजारीबाग में निकला नवमी का जुलूस, अगले 48 घंटे तक सड़कों पर रहेगा जनसैलाब

अयोध्या के राम मंदिर का बना प्रारूप:इस बार सिमडेगा में रामनवमी प्रबंधन समिति ने जुलूस में भगवान राम की विशाल तस्वीर और अयोध्या के निर्माणाधीन राम मंदिर के प्रारूप को झांकी में शामिल किया, जो लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहा. शोभायात्रा शहर के हृदयस्थली सह मुख्य कार्यक्रम स्थल से निकली. ऊंचे ध्वज और पताकों के साथ निकली शोभायात्रा जय श्री राम के जयकारे से गुंजता रहा. प्रशासनिक निर्देशों के मुताबिक डीजे नहीं बजे, लेकिन विभिन्न अखाड़ा के लोग ताशा और ड्रम बजाते रहे.

देखें वीडियो

शोभायात्रा में राम दरबार की और अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की झांकी देखने को मिली, जिसे देखने के लिए लोग काफी उत्साहित दिखे. शोभायात्रा में अपार भीड़ उमड़ी. बड़ी संख्या में पुरुष, महिला और बच्चों ने शामिल होकर भगवान राम की शोभायात्रा की शोभा को बढ़ाई. लोग राम दरबार और अयोध्या के राम मंदिर के प्रारूप की तस्वीर अपनी मोबाइल में खींचने के होड़ में जुटे रहे, शोभायात्रा महावीर चौक से प्रारंभ होकर मुख्य पथ होते हुए नीचे बाजार तक गई. इस दौरान शोभयात्रा में पूर्व मंत्री विमला प्रधान, नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी, नगर परिषद के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, डीडी सिंह, दीपक पुरी, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे.


सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात:जुलूस के दौरान सुरक्षा के खासा इंतजाम देखने को मिले. जगह जगह मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात रही. भट्ठीटोली में बीडीओ अजय रजक और डीएसओ तुषार राय पुलिस बल के साथ सुरक्षा में तैनात दिखे. सीओ प्रताप मिंज और सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद कुमार जुलूस के साथ साथ चलते रहे. इसके अलावा हर थोड़ी दूरी पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट सुरक्षा में तैनात रहे. सिमडेगा एसपी सौरभ ने खुद सुरक्षा का जायजा लिया. एसडीएम महेंद्र कुमार पूरे विधि व्यवस्था में नजर बनाए हुए थे. शहर की सुरक्षा में 40 मजिस्ट्रेट के अलावा पांच गश्ती दल लगाए गए थे. प्रशासन ने पूरे जुलूस की वीडियोग्राफी कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details