सिमडेगा: जिले में अवैध शराब को लेकर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. कुरडेग थाना क्षेत्र के बड़कीबिऊरा और छोटकीबिऊरा गांव में इसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. बीडीओ मृत्युंजय कुमार और थाना प्रभारी मोहन बैठा के नेतृत्व में यहां अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया गया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लगभग 6 घरों में छापेमारी की.
इस दौरान पुलिस ने लगभग 1 क्विंटल जावा और महुआ बरामद किया है, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया. साथ ही भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी गई. बता दें कि लॉकडाउन के कारण सब कुछ बंद पड़ा है. सरकार हो या स्थानीय प्रशासन लोगों से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की बात कह रही है. ऐसे में शराब और महुआ दारू इस कार्य योजना पर पानी फेर सकता है, जिस पर प्रशासन सतर्क है.