सिमडेगाः जिले में दौरे पर आए राहुल गांधी ने एयरपोर्ट पर कई प्रत्याशियों से मुलाकात की. इस दौरान हटिया के अजय नाथ शाहदेव संग कांके के प्रत्याशी रामचंद्र बैठा और मांडर प्रत्याशी सनी टोप्पो मौजूद रहे. एयरपोर्ट पर राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद प्रत्याशियों ने कहा कि निश्चित रूप से राहुल गांधी ने जो मूलमंत्र दिया है वह चुनाव जीतने के लिये कारगर साबित होगा.
राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशियों से की मुलाकात, चुनाव जीतने का दिया मूलमंत्र - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019
झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी चुनाव प्रचार-प्रसार करने सिमडेगा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशियों से मुलाकात की और उन्हें चुनाव जीतने का मूलमंत्र दिया.
![राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशियों से की मुलाकात, चुनाव जीतने का दिया मूलमंत्र Rahul Gandhi met Congress candidates in simdega](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5244159-thumbnail-3x2-pic.jpg)
राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशियों से की मुलाकात
देखें पूरी खबर
वहीं, मांडर के प्रत्याशी सन्नी टोप्पो ने बताया कि सिमडेगा जाने से पहले राहुल गांधी ने युवाओं के प्रोत्साहन को बढ़ाने और जनता के बीच जाकर अपनी बातों को रखने पर जोर दिया है. साथ ही उन्होंने चुनाव जीतने के लिए कई मूल मंत्र भी दिए हैं जो निश्चित रूप से झारखंड में भाजपा को हराने के लिए महत्वपूर्ण होंगे.