झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर तैयारी पूरी, डीसी-एसपी ने लिया कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा - एसपी सौरभ कुमार

CM Hemant Soren visit of Simdega. सिमडेगा में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे. कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. अधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया.

http://10.10.50.75//jharkhand/28-November-2023/jh-sim-01-cm-will-come-to-kolebira-tomorrow-vis-jh10018_28112023152944_2811f_1701165584_627.jpg
CM Hemant Soren Visit Of Simdega

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 28, 2023, 4:54 PM IST

सिमडेगा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 29 नवंबर 2023 को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित विशेष शिविर में शामिल होने कोलेबिरा पहुंचेंगे. मुख्य कार्यक्रम कोलेबिरा स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. यहां मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

जवाहर नवोदय विद्यालय में बनाया गया है हेलीपैडःइधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. जवाहर नवोदय विद्यालय कोलेबिरा में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर बनाए गए हेलीपैड पर लैंड करेगा. इसके पश्चात सीएम सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. इसको लेकर प्रशासन ने रूट चार्ट तैयार कर लिया है. सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की तैनाती की जाएगी.

सीएम के आगमन को लेकर जेएमएम कार्यकर्ताओं में उत्साहःमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर क्षेत्र के लोग और जेएमएम कार्यकर्ता उत्साहित हैं. सीएम हेमंत सोरेन के आगमन के पूर्व एक बार फिर कोलेबिरा को अनुमंडल बनाने की मांग ने तूल पकड़ लिया है. इसे लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है. कल मुख्यमंत्री को इस संबंध में ज्ञापन सौंपने का भी निर्णय लिया गया है. कोलेबिरा सहित आसपास क्षेत्र के लोगों की यह बरसों पुरानी मांग है. जिसके पूरा होने की आस क्षेत्र के लोग लगाए बैठे हैं.

डीसी और एसपी ने लिया तैयारियों का जायजाःइधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन के मद्देनजर सिमडेगा डीसी अजय कुमार सिंह और एसपी सौरभ कुमार ने कोलेबिरा स्टेडियम और जवाहर नवोदय विद्यालय में की गई तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान डीसी ने मौजूद पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. वहीं एसपी ने भी सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी पुलिस पदाधिकारियों से ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details