सिमडेगा: एक बार फिर ईटीवी भारत की कोशिश सफल हुई. इलाज के लिए भटकती गर्भवती महिला इंदुमती रश्मि कुमारी का सदर अस्पताल में ऑपरेशन हुआ. जिसमें महिला ने एक बेटे को जन्म दिया है. बता दें कि इलाज के लिए भटकती इंतुमती की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद सदर अस्पताल प्रबंधन की नींद टूटी. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज हुआ.
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड के मंत्री परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव, सीएम सहित पूरी कैबिनेट की होगी जांच
क्या था मामला
दरअसल, गर्भवती इंदुमती घंटों सदर अस्पताल में सीढ़ी के समीप बैठी रही, वह अपने बच्चे को दुनिया में लाने के लिए सिस्टम से जद्दोजहद कर रही थी. उसे अस्पताल में सिर्फ इसलिए भर्ती करने से मना कर दिया गया क्योंकि तैनात डॉक्टर की शिफ्ट खत्म हो चुकी थी. वहीं, मामले में ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को प्रमुखता से दिखाया जिसके बाद महिला को अंततः अस्पताल में भर्ती किया गया. इधर महिला इंदुमती रश्मि कुमारी और उनके पति श्रवण कुमार ने ईटीवी भारत को अनेकों धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने डॉ का भी शुक्रिया अदा किया.