सिमडेगा: बंगरू भंडारटोली में नव निर्मित सरना शिव मंदिर में रविवार से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू किया गया है. पांच दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम को लेकर पूरे गांव में उत्साह का माहौल दिख रहा है.
सिमडेगा: बंगरू शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू, निकली गई कलश यात्रा - Grand Kalash Yatra taken out
सिमडेगा जिला के बंगरू भंडारटोली में नवनिर्मित सरना शिव मंदिर में रविवार से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू किया गया है. पांच दिनो तक चलने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम को लेकर पूरे गांव में उत्साह का माहौल दिख रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा निकाल कर की गई, जिसमें सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं.
यह भी पढ़ेंःपालनी के सपनों को अब मिलेगी उड़ान, पढ़ाई की राह में रोड़ा नहीं बनेगी आर्थिक तंगी
कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को सुबह 7 बजे से की गई. इस दौरान भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई. कलश यात्रा में गांव के सैकड़ों महिलाएं शामिल हई. रामरेखा बाबा उमाकांत महाराज के सानिध्य में विद्धान पुरोहितों की ओर से पहले दिन जलाधिवास कार्यक्रम किया गया. इसके साथ ही दूसरे दिन अन्नाधिवास, तीसरे दिन धृताधिवास, चौथे दिन फलाधिवास और पांचवें दिन नगर भ्रमण और भंडारा किया जाएगा.