सिमडेगा: विश्व हिंदू परिषद द्वारा निधि समर्पण महाअभियान के अंतिम चरण में प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें सर्वप्रथम जय श्रीराम से धन संग्रह अभियान शुरू किया गया. केरसई में रविवार को बैंड बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा यात्रा निकाली गई, जिसमें युवाओं ने बैंड बाजे के साथ प्रखंड मुख्यालय का भ्रमण किया.
इस दौरान प्रखंड मुख्यालय जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा. जगह-जगह आतिशबाजी की गई और शोभायात्रा में घर-घर से पुष्पवर्षा कर उसका स्वागत किया गया. शोभायात्रा में शामिल रवि गुप्ता ने बताया कि राम जन्मभूमि निधि संग्रह अभियान के तहत रामभक्तों द्वारा सभी घरों में जाकर धन संग्रह किया जा रहा है. संपूर्ण हिंदुओं ने मिलकर एक विशाल शोभायात्रा निकाली है. सभी श्रीराम भक्तों ने भगवा वस्त्र धारण किया. यह शोभायात्रा केरसई के रुसु चौक से प्रारंभ होकर केरसई मुख्य मार्ग होते हुए लालपुर चौक तक पहुंची, जहांं शोभायात्रा का समापन किया गया.