सिमडेगा: एक बार फिर सिमडेगा में पुलिस अंकल ट्यूटोरियल की शुरुआत की गई है. हर साल परीक्षा की तैयारी कराने वाले पुलिस अंकल ट्यूटोरियल का लाभ बीते कुछ वर्षों से यहां के बच्चों को मिल रहा है. सिमडेगा की अधिकांश आबादी अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में करती है. कई ऐसे बच्चे हैं जिन्हें पढ़ने के लिए जिला मुख्यालय आना पड़ता है. लेकिन आर्थिक अभाव के कारण वे अच्छी कोचिंग नहीं ले पाते हैं. ऐसे बच्चों के लिए पुलिस अंकल ट्यूटोरियल वरदान साबित होता है.
बंदूक उठाने वाले हाथ अब कलम पकड़कर बच्चों को देंगे ज्ञान, फिर से शुरु हुआ पुलिस अंकल ट्यूटोरियल क्लास - Jharkhand news
बंदूक उठाकर अपराधियों को पकड़ने वाले हाथ अब कलम पकड़कर बच्चों का भविष्य बनाएंगे. सिमडेगा में एक बार फिर से पुलिस अंकल ट्यूटोरियल क्लास की शुरूआत हो रही है. इसके तहत सभी थाना क्षेत्रों में शिक्षकों की टीम पुलिस अधिकारियों के सहयोग से मैट्रिक परीक्षा देने वाले बच्चों को निशुल्क कोचिंग देंगे.
ये भी पढ़ें:DC की पाठशालाः पुलिस अंकल ट्यूटोरियल सेंटर में बच्चों को पढ़ाया इतिहास का पाठ
पुलिस अंकल ट्यूटोरियल की शुरुआत एसएस प्लस टू हाई स्कूल हॉल में की गई. यहां मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त आर राॅनीटा और विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार मौजूद रहे. पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग की अनूठी पहल के तहत दीप प्रज्जवलित कर पुलिस अंकल ट्यूटोरियल कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.
कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत इस अनोखी सेवा ने 2019 में भी सिमडेगा पुलिस की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है. पिछले वर्षों में कोविड-19 महामारी के कारण पुलिस अंकल ट्यूटोरियल को नहीं चलाया जा रहा था, इस वर्ष सभी 15 थानों के नजदीकी विद्यालयों में कक्षाएं चलाई जाएंगी. इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य दसवीं बोर्ड के विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी कराना है. कार्यक्रम के तहत जिलेभर के 120 आत्म प्रेरित शिक्षक की टीम शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर इस ट्यूटोरियल में अपना सहयोग देंगे.
उपायुक्त ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए व्यक्तित्व के विकास से जुड़ने की बात कही. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने शिक्षकों को आगे आकर इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने और इस कार्यक्रम में छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के साथ शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करने की बात कही.
जिला शिक्षा अधीक्षक ने शिक्षा विभाग की तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने ने कहा कि इस कार्यक्रम का शुरुआत 9 दिसंबर 2022 से लेकर फरवरी माह में शुरू होने वाली दसवीं बोर्ड परीक्षा तक अनावरण कक्षाएं चलाई जाएंगी. कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, थाना प्रभारी, पुलिस के अधिकारी, शिक्षक गण एवं विभिन्न स्कूल से आए छात्र उपस्थित रहे.