सिमडेगा: रांची के मेडिका अस्पताल में गुरुवार चार मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें सिमडेगा जिले का एक सिपाही बिना बताए अपने घर गुमला गया था. इसी दौरान गुमला में सिपाही सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. मिली जानकारी के अनुसार, सिपाही को रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
सिमडेगा का पुलिस जवान पाया गया कोरोना पॉजिटिव, तीन और नए मामले आए सामने - Four Corona positives found in Simdega
पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. झारखंड में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं, सिमडेगा में भी गुरुवार को चार मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें एक पुलिस का जवान भी शामिल है.
सिमडेगा का पुलिस जवान पाया गया संक्रमित
बता दें कि कोरोना संक्रमित सिपाही गुमला के दो थानोंं में भी गया था. इसके साथ ही पुलिस अधिकारी के कार्यालय भी गया था. पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि कार्य में लापरवाही के कारण जवान को पहले ही निलंबित कर दिया था. कोरोना संक्रमित जवान पाकरटांड थाना में पदस्थापित था.