सिमडेगा: शहर के मुख्य पर्यटन स्थल केलाघाघ डैम परिसर में पुलिस प्रशासन ने अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह सभी थाना प्रभारियों से बात कर क्षेत्र की गतिविधियों से अवगत हुए. वहीं, अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्लानिंग के तहत काम करने के दिशा निर्देश दिए गए. फरार वारंटियों की जल्द गिरफ्तारी और केस संबंधी मामलों में चार्जशीट समय से दाखिल करने का भी निर्देश दिया गया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी थाना प्रभारी अपने वरीय पदाधिकारियों से बेहतर समन्वय स्थापित करे और सूचनाओं का आदान प्रदान करें. जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे. समाहरणालय सभागार से दूर केलाघाघ पर्यटन स्थल में पुलिस प्रशासन ने क्राइम मीटिंग की, जिसे बेहतर पहल के तौर पर देखा जा रहा है. नए साल में पर्यटकों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, वे अपने परिजनों और दोस्तों के साथ नए साल का शांतिपूर्वक आनंद उठा सकें, इसे लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए.