सिमडेगा: जिले में लॉकडाउन के दौरान बुजुर्गों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पुलिस के जरिए विशेष सेवा अभियान की शुरुआत की गई. इसके तहत कोई भी बुजुर्ग दवा और इलाज के लिए डायल 100 पर कॉल कर अपनी परेशानी बता सकेंगे.
सिमडेगा पुलिस उन लोगों तक हरसंभव मदद पहुंचाएगी, जो बुजुर्ग असमर्थ हैं, जो बाहर जाकर सामान नहीं ला सकते. वहीं, पुलिस ने कहा कि बुजुर्ग के कॉल करने पर उनके घर तक हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी. इधर, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि लॉकडाउन में बुजुर्गों की परेशानी को देखते हुए इस सेवा अभियान की शुरूआत की गई है. इस सेवा अभियान के लिए पदाधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. यह सेवा पूरे जिले में दी जाएगी और एक कॉल पर ही बुजुर्गों को मदद दी जाएगी.