झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगाः पुलिस ने अफीम की लहलहाती फसल को किया नष्ट, एक तस्कर गिरफ्तार - सिमडेगा अफीम की खेती के खिलाफ कार्रवाई

सिमडेगा में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने अफीम की खड़ी फसल को नष्ट किया. इसके साथ ही मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

police destroyed poppy crop in simdega
अफीम तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 13, 2021, 4:46 PM IST

सिमडेगा: शनिवार को जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महाबुआंग थाना क्षेत्र के पाहनटोली में अफीम की खड़ी फसल को नष्ट किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से 10 ग्राम तैयार अफीम बरामद की गई है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-राजधानी में अफीम पाउडर की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि सिमडेगा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महाबुआंग के पाहन टोली में अफीम की खेती की जा रही है. पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने अफीम की फसल को देख उसे नष्ट कर दिया. वहीं अफीम की खेती करने वाले फ्रांसिस कंडुलना को भी गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 10 ग्राम तैयार अफीम बरामद की गई. पुलिस अधीक्षक ने लोगों को चेतावनी दी कि इस तरह की खेती करने वाले संभल जाओ और जहर की खेती बंद करो, नहीं तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details