झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नशे के कारोबार पर नकेल! सिमडेगा में अफीम की फसल नष्ट - opium cultivation in Jharkhand

नशा का कारोबार जिला में फलफूल रहा है. इसपर नकेल लगाने के लिए पुलिस भी तत्पर है. इसी कड़ी में पुलिस ने सिमडेगा में अफीम की फसल नष्ट किया है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Police destroy opium crops in Simdega
Police destroy opium crops in Simdega

By

Published : Mar 3, 2022, 10:49 PM IST

सिमडेगा: नशे की खेती और खरीद बिक्री से अब सिमडेगा जिला भी अछूता नहीं रहा है. नशे का कारोबार का मामला आए दिन सामने आते थे. लेकिन शुक्रवार को अफीम की खेती किए जाने का मामला सामने आया. जिसके बाद यह प्रमाणित हो गया कि सिमडेगा में भी अब नशे का कारोबार फलने फूलने लगा है. हालांकि समय रहते इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस ने एक्शन लिया और इलाक में उगाई जा रही इस अफीम की फसल को नष्ट कर दिया.

इसे भी पढ़ें- झारखंड पुलिस ड्रोन की मदद से रखेगी अफीम की खेती पर नजर, फिर करेगी कार्रवाई

पुलिस ने सिमडेगा में अफीम की फसल नष्ट किया है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र के सेवई खूंटीटोली में अफीम की खेती किए जाने की सूचना मिली थी. जिसके पश्चात सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने अविलंब अपनी टीम के साथ पहुंचकर छापेमारी अभियान चलाया. इस कार्रवाई में पुलिस द्वारा अफीम की फसल को नष्ट कर दिया गया. यहां करीब 8 कट्ठा जमीन पर अफीम की फसल उगाई की जा रही थी. जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया.



इधर जिला में अफीम की खेती का मामला सामने आने के बाद आम लोगों की चिंता बढ़ गयी है. कई वर्ष पूर्व एक या दो मामले में अफीम की खेती के सामने आए थे. लेकिन पुन: वर्षों के बाद इस तरह का मामला सामने आने के बाद नशे का कारोबार को लेकर सिमडेगा की आम जनता की चिंता बढ़ गयी है. अंदेशा है कि नशे का कारोबार अब शांत और सुंदर जिला सिमडेगा में भी पांव पसारने लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details