झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगाः अवैध शराब के खिलाफ छापामार अभियान, भारी मात्रा में माल बरामद - Sale of illegal liquor in Simdega

सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के पुजार टोली और बाजार टोली में प्रशासन द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया. मौके से पाए गए अवैध हड़िया तथा जावा महुआ आदि को नष्ट किया गया.

अवैध शराब के खिलाफ छापामार अभियान
अवैध शराब के खिलाफ छापामार अभियान

By

Published : May 27, 2020, 12:27 PM IST

Updated : May 27, 2020, 3:34 PM IST

सिमडेगाः जिले में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. कोलेबिरा में प्रशासन द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान निर्मित हड़िया व देसी शराब को नष्ट किया गया. वहीं लोगों को भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी गई.

अवैध शराब के खिलाफ छापामार अभियान

कोलेबिरा थाना क्षेत्र के पुजार टोली और बाजार टोली में प्रशासन द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया. अंचलाधिकारी प्रताप मिंज के नेतृत्व में कोलेबिरा पुलिस ने अवैध हड़िया व दारू के निर्माण तथा बिक्री को लेकर इन गांवों के कई घरों में अचानक धावा बोला.

इस दौरान मौके से पाए गए अवैध हड़िया तथा जावा महुआ आदि को नष्ट किया गया. साथ ही भविष्य में अवैध दारू की चुलाई न करने की हिदायत भी दी.

विदित हो कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा आए दिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में शराब आदि की बिक्री से इसका विपरीत प्रभाव देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ेंः रांची:साइबर अपराधियों ने नाबालिग को ब्लैकमेल कर 81 हजार झटके, जांच में जुटी पुलिस

चूकिं सिमडेगा अभी भी पिछड़े जिलों में गिना जाता है और ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की भीड़ एकत्र होना खतरे की घंटी है. इसके मद्देनजर प्रशासन कोई चूक नहीं रखना चाहती है, जिससे कि कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ जाये.

दर्जनों घरों में छापेमारी के दौरान सीओ व पुलिस पदाधिकारी ने देसी दारू व हड़िया बनाने और बेचने को लेकर सख्त चेतावनी दी. साथ ही भविष्य में ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की बात कही.

दर्जनों घरों में छापेमारी के दौरान प्राप्त जावा महुआ आदि को मौके पर ही नष्ट किया गया. कोरोना संकट के बीच प्रशासन ऐसी कोई भी चूक की गुंजाइश नहीं रखना चाहता है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़े.

Last Updated : May 27, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details