झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा: 25 लाख के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजे गये जेल - Police arrested two smugglers

सिमडेगा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 180 किलो गांजा पकड़ा. गांजा ले जा रहे दो तस्कर को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. पकड़े गए तस्करों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है. वहीं गांजा की कुल कीमत 25 लाख रुपए है.

पकड़े गये गांजा के साथ एसपी

By

Published : Sep 4, 2019, 12:03 PM IST

सिमडेगा: पुलिस को गांजा तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली है. जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों का नाम ऋषभ यादव और मंटू चौधरी उर्फ रविशंकर चौधरी है. दोनों तस्कर बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले हैं.

देखें पूरी खबर

एसपी संजीव कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि ओडिशा के कुतरा से सलगाबहार के रास्ते से होकर एक बोलेरो गांजा लेकर सिमडेगा की ओर आ रहा है. जिसके बाद एसपी ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाकर गाड़ियों की चेकिंग की. चेकिंग के दौरान सिल्वर रंग की बोलेरो से 162 पैकेट गांजा, जिसका वजन 180 किलो था बरामद किया गया है. साथ ही 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक रामदेव रविदास, सहायक अवर निरीक्षक योगेंद्र शर्मा, अनिरुद्ध सिंह के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. पकड़े गए तस्करों के खिलाफ थाना में धारा 434 और 20/27/ 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी देखें- सिमडेगा: सड़क दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत, परिवार में छाया मातम

एसपी संजीव कुमार ने बताया कि ओडिशा से गांजा की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है. वहां से सिमडेगा के रास्ते छुप-छुपा कर तस्कर बिहार गांजा ले जाते हैं. लगातार सूचना मिलने के बाद उन्होंने एक टीम बनाकर जाल बिछाया. जिसमें गांजा तस्कर फंस गए. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों गांजा तस्कर ऋषभ यादव और मंटू चौधरी के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में भी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जब्त किये गए गांजा की कीमत बाजार में लगभग 20 से 25 लाख रुपये होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details