झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े PLFI के तीन उग्रवादी, व्यवसायी से लेवी लेने आए थे सभी - plfi news

सिमडेगा में एक व्यवसायी से पीएलएफआई के नाम पर लेवी लेने आए तीन उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस कप्तान ने बताया कि लेवी मांगने आए उक्त मामले में तीन लोग थे. एक ग्रामीणो के चंगुल में आ गया था. वहीं दो लोग उस वक्त भाग खड़े हुए थे. जिन्हें पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली.

PLFI
पुलिस के हत्थे चढ़े PLFI के तीन उग्रवादी

By

Published : Oct 12, 2020, 10:38 PM IST

सिमडेगा: जिले के जलडेगा थाना क्षेत्र के गांगुटोली चौक में एक व्यवसायी से पीएलएफआई के नाम पर लेवी लेने आए तीन उग्रवादी पुलिस के हत्थे चढ़े. पुलिस कप्तान डाॅ शम्स तबरेज ने बताया कि रविवार को शाम को एक उग्रवादी को ग्रामीणों ने पकड़कर मारपीट की है.

जानकारी देते एसपी

गिरधारी सिंह नामक उक्त उग्रवादी को पुलिस ने जख्मी हालत में गिरफ्तार कर इलाज के लिए भेजा. पुलिस कप्तान ने बताया कि लेवी मांगने आए उक्त मामले में तीन लोग थे. एक ग्रामीणो के चंगुल में आ गया था. वहीं दो लोग उस वक्त भाग खड़े हुए थे. जिन्हें पकड़ने के लिए उन्होंने पुलिस निरीक्षक रवि प्रकाश के नेतृत्व में बनी टीम बनाई. जिसमें बानो थाना प्रभारी प्रभात कुमार, जलडेगा थाना के देवानंद कुमार, अरूनिश रौशन, सत्येन्द्र कुमार, बानो थाना के नरेश मरांडी सहित तकनीकी सेल के मंगल मुंडा शामिल थे.

ये भी पढ़ें-अंतरराज्यीय लुटेरे गिरोह का मास्टरमाइंड कोलकाता से गिरफ्तार, 4 शातिर भी दबोचे गए

पुलिस ने देर रात छापेमारी कर इन दोनों को घटना के छह घंटे के भीतर बानो क्षेत्र से गिरफ्तार किया. इनके पास से कांड में प्रयुक्त तीन मोबाइल और मोटरसाइकिल पुलिस ने जब्त किए. एसपी डाॅ शम्स तब्रेज ने कहा कि इस घटनाक्रम में ग्रामीणों ने जो हौसला दिखाया वह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि इस तरह जबरन वसूली की गतिविधियों को सिमडेगा पुलिस द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details