सिमडेगा: जिले में सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से बैंक लुटने से बच गया. अपराधियों ने शहर के बीचों बीच घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा या उसके करेंसी वैन को लूटने की योजना थी, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इन अपराधियों को पकड़ लिया.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस सर्तक हो गई. पुलिस की टीम घात लगाकर उनका इंतजार कर रही थी. इस दौरान हलवाई पुल के पास वाहन जांच कर रही पुलिस टीम को देखकर अपराधी वापस रांची रोड की तरफ भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने अपराधियों को पकड़ लिया.