झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बैंक डकैती से पहले ही अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, हथियार के साथ 4 गिरफ्तार - jharkhand news

सिमडेगा में पुलिस ने अपराधियों के बनाई योजना पर पानी फेर दिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली था कि कुछ अपराधी बैंक ऑफ इंडिया के शाखा या उसके करेंसी वैन को लूटने की योजना बना रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ लिया.

पुलिस ने अपराधियों को पकड़ा

By

Published : Jun 16, 2019, 7:59 PM IST

सिमडेगा: जिले में सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से बैंक लुटने से बच गया. अपराधियों ने शहर के बीचों बीच घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा या उसके करेंसी वैन को लूटने की योजना थी, लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इन अपराधियों को पकड़ लिया.

जानकारी देती पुलिस

जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस सर्तक हो गई. पुलिस की टीम घात लगाकर उनका इंतजार कर रही थी. इस दौरान हलवाई पुल के पास वाहन जांच कर रही पुलिस टीम को देखकर अपराधी वापस रांची रोड की तरफ भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने अपराधियों को पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें- बीच सड़क चल रही महिला से गहनों की ठगी, नकली पुलिस बन ऐेसे दिया झांसा

गिरफ्तार 4 अपराधी पहले भी अलग-अलग मामलों में कई बार जेल जा चुके है. वहीं, अन्य तीन अपराधी खालिद, मो. पोटर और अमानत मीर भागने में सफल रहे. पुलिस ने इनके पास से 4 देसी पिस्टल, 9 एमएम जिंदा गोली, 8 एमएम जिंदा गोली, 5 मोबाइल,1न्यू बोलेरो गाड़ी और 1 डस्टर कार बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details